शर्मा चंडीगढ़/नयागांव: श्री भगवंत मान जी के दो साल बतौर मुख्यमंत्री रहने के उपलक्ष के अवसर पर नयागांव टीम द्वारा मुख्यमंत्री जी को बधाई समारोह उपरांत विधान सभा कमेटी मेंबर गौरव जी ने विरोधी पार्टी पर हल्ला बोलते हुए कहा की लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी पंजाब पूरी तरह तैयार है और चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किए जाने का स्वागत करते है। यह लोकतंत्र का महापर्व है। आम आदमी पार्टी लोगों के असल मुद्दों पर काम करती है।
गौरव (विधान सभा कमेटी मेंबर) ने कहा कि पंजाब की जनता भी लोक सभा चुनाव का बेसब्री से इंतजार कर रही थी, क्योंकि जिस तरह चंडीगढ़ मेयर चुनाव में सरेआम वोटों की चोरी करके चुनाव जीतने की कोशिश की गई, किसानों के ऊपर काले कानून थोपे गए। सड़कों पर आए किसानों से वादा किया गया कि एमएसपी गारंटी कानून लेकर आएंगे। लेकिन उनके रास्ते में कीलें बिछा दी गईं।
गौरव ने कहा, जनता के पास अब अपना फैसला सुनाने का समय आ गया है। इसलिए चुनाव के जरिए अपनी आवाज उठाने का एक ही अवसर बचा है। और मै हमारी पंजाब की जनता से अपील करता हु की इस लोक सभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 13 सीटों पर जितवाना है ताकि हमारी पार्टी पंजाब की सेवा करते रहे। इस सभा उपरांत नयागांव टीम के हज़ूर सिंह बबला (डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी), मीणा वर्मा (विधान सभा कमेटी मेंबर), गुरविंदर सिंह गोल्डी (विधान सभा कमेटी मेंबर), निर्मल सिंह (विधान सभा कमेटी मेंबर), जोगिन्दर सिंह, एडवोकेट गगनदीप सिंह व अन्य पार्टी मेंबर मौजूद रहे।