शर्मा मोहाली: नयागांव नगर परिषद् द्वारा डोर तो डोर कूड़ा उठाने के लिए 5 नयी गाड़ियों को कमेटी दफ्तर नयागांव से हरी झंडी दिखते हुए कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान जी के पिता श्री जोधा सिंह मान, हाकम सिंह (चेयरमैन मार्किट कमेटी), हज़ूर सिंह बबला (जिला सेक्रेटरी), मीणा वर्मा (विधान सभा कमेटी मेंबर), गुरविंदर सिंह गोल्डी (विधान सभा कमेटी मेंबर), गौरव (विधान सभा कमेटी मेंबर), निर्मल सिंह (विधान सभा कमेटी मेंबर), जसबीर सिंह, तरलोचन सिंह, जोगिन्दर सिंह, एडवोकेट गगनदीप सिंह मौजूद रहे.